हम भले ही व्हाट्सएप या उसके जैसे अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना संदेश भेजते रहते हैं। लेकिन इसके अलावा भी हमें कई बार लिफाफे के द्वारा संदेश भेजने की जरूरत पड़ती है। इसलिए दोस्तों आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे लिफाफा में एड्रेस कैसे लिखें (Lifafa Mein adress Kaise likhen).
आज भी दोस्तों जब भी हमें कोई ऑफिशियल संदेश भेजना होता है तो हम लिफाफा और लेटर का इस्तेमाल करते हैं। न कि facebook, Whatsapp का। अब चुकी लिफाफे से संदेश भेजने का कारण ऑफिशियल है इसलिए हमें लिफाफे पर सही तरीके से एड्रेस कैसे लिखें आना चाहिए।
Lifafa Par Address Kaise Likhe? (how to write address on lifafa)
जब भी हम लिफाफे पर एड्रेस लिखने की बात करते हैं। तो हमें इस बात का जानकारी जरूर होना चाहिए कि हम जिसको लिफाफा भेजना चाहते हैं उसका एड्रेस तो लिखेंगे ही, साथ ही में हमें अपना एड्रेस भी लिखना होता है।
लिफाफे पर एड्रेस लिखने के लिए हम बाई तरफ भेजने वाले का नाम-पता, और दाएं तरफ जिसको संदेश भेजते हैं उसका नाम-पता लिखते है।
लिफाफा में एड्रेस लिखने का सही तरीका क्या है? (lifafa me address kaise likhe in hindi)
जब भी हम कोई पार्सल या फिर संदेश लिफाफे के द्वारा भेजना चाहते हैं। तो हम अपने लिफाफे पर दो अलग-अलग एड्रेस देते हैं। एक एड्रेस तो हम अपना खुद का देते हैं यानी पार्सल या फिर संदेश भेजने वाले का नाम, पता। और दूसरे एड्रेस में जिसको संदेश या फिर पार्सल भेजा जाता है उनका नाम और पता देते हैं।
पार्सल या फिर संदेश भेजने वाले व्यक्ति के नाम और उसके एड्रेस से पहले हम From शब्द लगते हैं। ठीक उसी तरह जिस जगह या फिर जिस व्यक्ति को हम अपना संदेश या फिर पार्सल भेजना चाहते हैं उसे व्यक्ति और उसके एड्रेस से पहले इंग्लिश वर्ड To का इस्तेमाल करते हैं।
लिफ़ाफ़े पर संदेश भेजने वाले का पता कैसे लिखे?
- लिफाफे पर संदेश या पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का नाम और पता को लिखने के लिए बाएं तरफ का इस्तेमाल करते हैं। लिखने से पहले From शब्द का उपयोग करते हैं।
- उसके बाद दूसरी लाइन से हम व्यक्ति का नाम और उसका पता लिखना शुरू करते हैं।
- हम सबसे पहले Name / नाम लिखकर – व्यक्ति का पूरा नाम लिखते हैं। उसके आगे चाहे तो आप S/O – लिखकर व्यक्ति के पिता का पूरा नाम लिख सकते हैं। S/O का फुल फॉर्म SON OF होता है।
- फिर उसकी अगली लाइन से पूरा पता लिखना शुरू करते है। जिसमे हम पहले अपने मकान का नाम के साथ-साथ मकान नंबर भी दे सकते है।
- फिर उसके अगले लाइन में हम अपने इलाके या फिर अपने गांव का नाम दे सकते हैं।
- फिर उसके अगले पंक्ति में हम अपने जिले का नाम, अपने राज्य का नाम देना होता है।
- फिर उसके अगले लाइन में हमें अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड लिखना होता है।
- अगर उसके बाद अगले पंक्ति में आप चाहे तो आप अपना नंबर भी दे सकते हैं।
लिफाफे पर संदेश पाने वाले का नाम और पता कैसे लिखें?
- अगर हमें लिफाफे पर संदेश पाने वाले का नाम और पता लिखना है। तो इसके लिए हम अपने लिफाफे की दाईं ओर से इसकी शुरुआत करेंगे। और संदेश पाने वाले का नाम और पता लिखने से पहले To शब्द का प्रयोग करेंगे।
- To शब्द लिखने के बाद उसके अगले पंक्ति मे हम नाम या Name लिखकर व्यक्ति का पूरा नाम लिखेंगे। उसके बाद चाहे तो S/O लिखकर व्यक्ति के पिता का पूरा नाम लिखेंगे।
- अगले पंक्ति में अगर आप चाहे तो संदेश पाने वाले व्यक्ति का मकान का नाम और मकान नंबर भी दे सकते हैं।
- फिर उसकी अगली पंक्ति में व्यक्ति के इलाके या गांव का नाम लिखेंगे।
- अगली लाइन में जिला और राज्य का नाम लिखेंगे।
- फिर उसकी अगली पट्टी में हम संदेश पाने वाले व्यक्ति के पोस्ट ऑफिस का पिन कोड लिखेंगे। इसे लिखना जरूरी है।
- फिर उसके बाद अगले पंक्ति में हम चाहे तो व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी लिखेंगे। इससे व्यक्ति को संदेश को पाने में आसानी होगी।
आप एक लिफाफे पर रिटर्न एड्रेस कहां डालते हैं? ( How to write Return Address On Lifafa)
लिफाफे पर रिटर्न एड्रेस लिखना क्यों जरूरी होता है? क्या होगा अगर हमारा letter या लिफाफा सही जगह और सही समय पर पहुंचे ही न।
दोस्तों हजारों और लाखों संदेशों में से 100 और 50 ऐसे भी संदेश होते हैं जो किसी कारण वश सही जगह पर नहीं पहुंच पाए। तो उस संदेश और लिफाफे का क्या?
तो अगर आप भी चाहते हैं। कि आपका संदेश अगर सही व्यक्ति के पास नहीं पहुंच पाता तो वह फिर वापस आपके पास आ जाए। तो इसके लिए आपको लिफाफे पर रिटर्न एड्रेस/सेंडर ऐड्रेस जरूर लिखना चाहिए।
जी हां दोस्तों अगर आपने अपने लिफाफे पर Sender Address यानी की संदेश या फिर पार्सल भेजने वाले का नाम और पता लिख देते हैं। और किसी कारणवश वह लिफाफा Receiver के पास नहीं पहुंच पाता। तो उसे लिफाफे को फिर वापस वही लौटा दिया जाता है जो पता Sender Address में लिखा होता है।
इंडिया पोस्ट को डिलीवरी में कितना समय लगता है?
अगर आप इंडिया स्पीड पोस्ट के द्वारा कोई संदेश या फिर लिखा था भेजते हैं। तो इसकी डिलीवरी होने में लगभग 5 दिन से लेकर 10 दिन का समय लगता है।
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग में हमने सीखा की – लिफाफा पर पता कैसे लिखें (lifafa par address kaise likhe)? और हम नहीं जाना की लिफाफे पर हमें संदेश भेजना और संदेश पाने वाले दोनों का नाम और पता लिखना कितना जरूरी है। लिफाफे पर रिटर्न एड्रेस कैसे लिखते हैं और कहां लिखते हैं इसके बारे में भी हमने बात की। उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज का यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा।