Input Device किसे कहते है? 20 Input Device Name कौन-कौन से है?

आज के तकनीकी युग में, इनपुट डिवाइस हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं। चाहे वह कंप्यूटर के साथ काम करना हो, मोबाइल फोन पर टेक्स्ट मैसेज टाइप करना हो या फिर डिजिटल गैजेट्स को कमांड देना हो, इनपुट डिवाइस के बिना हमारा काम चल ही नहीं सकता। लेकिन आखिर Input Device Kise Kahate Hai?

इनपुट डिवाइस वे हार्डवेयर उपकरण होते हैं जो उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर या किसी अन्य डिजिटल मशीन को डाटा और निर्देश देने की अनुमति देते हैं। ये डिवाइस डाटा इनपुट करने या कमांड देने का एक माध्यम प्रदान करते हैं, जिससे मशीन उसे प्रोसेस कर सके।

आज हम इस ब्लॉग में इनपुट डिवाइस (Input Device In Hindi) के विभिन्न प्रकारों, उनके महत्व और यह कैसे हमारे डिजिटल जीवन को सुविधाजनक बनाते हैं, पर विस्तार से चर्चा करेंगे। चाहे वो कीबोर्ड हो, माउस, स्कैनर या फिर टचस्क्रीन, प्रत्येक इनपुट डिवाइस का अपना एक विशेष योगदान है जो तकनीकी क्रांति के इस युग में हमें आगे बढ़ने में मदद करता है। तो चलिए, इस यात्रा पर आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इनपुट डिवाइस का हमारे जीवन में क्या महत्व है और ये किस प्रकार हमारी दैनिक क्रियाओं को सरल बनाते हैं।

Input Device क्या होता है? (What is input device in hindi)

Input Device कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण उपकरण होता है। इनपुट डिवाइस ही वह एक जरिया होता है जिसके जरिए हम कंप्यूटर से कोई कार्य करा सकते हैं। इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल मात्र केवल कंप्यूटर में ही नहीं किया जाता, है इसके अलावा अनेकों उपकरण है जहां अपने कार्य को करने के लिए इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है।

Input Device Kya Hai: Input Device मे वह सभी उपकरण आ जाते हैं। जिसके जरिए हम किसी डिजिटल मशीन या फिर कंप्यूटर को किसी प्रकार का निर्देश देते हैं। इतना करने के बाद ही हमें कोई रिजल्ट या फिर आउटपुट मिलता है।

उदाहरण –

#1 Keybord एक इनपुट डिवाइस है क्योंकि इसके जरिए हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं। और उसके हिसाब से कंप्यूटर काम करता है।

#2 Printer एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है। क्योंकि इसका इस्तेमाल हम कंप्यूटर को कोई command  या फिर निर्देश देने के लिए नहीं करते। बल्कि इसका इस्तेमाल हम लोग फोटो कॉपी या फिर प्रिंट आउट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

#3 Speaker यह एक आउटपुट डिवाइस है। स्पीकर के जरिए आवाज बाहर निकलती है। इसीलिए इसको आउटपुट डिवाइस में गिना जाता है।

#4 Mic यह एक इनपुट डिवाइस है क्योंकि इस डिवाइस का काम आवाज को Capture या रिकॉर्ड करने का होता है। यहां से आवाज बाहर नहीं निकलती बल्कि रिकॉर्ड होती है।

What is Input and Output device In Hindi

आईए अब हम Output Device और Input Device Kya Hote hai, उन्हें आसान भाषा में जानते हैं।

Input Device

यह एक प्रकार का डिजिटल उपकरण होता है। जिसकी मदद से हम कंप्युटर को या फिर अन्य किसी डिजिटल उपकरण कोई संदेश या निर्देश देते है। इसके उदाहरण है – कीबोर्ड, माउस, Mic, TouchScreen, Light Pen आदि।

Output Device

Output Device भी एक प्रकार का डिजिटल उपकरण होता है। इन सभी उपकरण की मदद से हम जो मशीन में निर्देश या फिर संदेश देते हैं उसका रिजल्ट प्राप्त करने में हमारी मदद करता है। इसके उदाहरण है – Speaker, Moniter, Printer आदि।

Difference between Output and Input device In Hindi

Input Device In HindiOutput Device In Hindi
यह एक प्रकार का उपकरण होता है । यह भी एक प्रकार का उपकरण होता है।
इसकी मदद से हम निर्देश देते है। इसकी मदद से हमे दिए गए संदेश का रिजल्ट मिलता है।
इसके उदाहरण है – कीबोर्ड, माउस, टचस्क्रीन आदि। इसके उदाहरण है – स्पीकर, Moniter, प्रिंटर आदि।
Input Device aur Output Device Me Anter

Which of the following is a input device

इनपुट डिवाइस क्या होता है यह तो हमने जान लिया, अब चलिए हम जानते हैं की इनपुट डिवाइस कौन-कौन से हैं और उनके नाम क्या है।

  • Keyboard
  • Mouse
  • Light Pen
  • Mic
  • Touch Screen
  • Web Camera
  • Camera
  • Microphone
  • Scanner

Which of the following is not a input device

अब चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि वह कौन से डिवाइस हैं जो इनपुट नहीं है। कई बार परीक्षाओं में इस प्रकार के भी सवाल आ जाते हैं। और परीक्षाओं में पूछ लिया जाता है कि इनमें से कौन-कौन इनपुट डिवाइस नहीं है। तो चलिए हम उन सभी नाम को जानते हैं।

  • Speaker
  • Printer
  • Computer Screen
  • Joystick

Five Input Device Name With Image

No.Input DeviceImage
1KeyboardKeyboard
2MouseMouse
3TouchscreenTouch Screen
4ScannerScanner
5Microphone
6Joystickjoystick
7Digital CameraDigital Camera
8WebcamWeb cam
9Graphics Tablet
10Barcode Scannerbarcode scanner
11Voice Recognition Devicevoice recognization device
12Gamepadgamepad
13Pen Inputpen input
Five Input Device Name In Hindi

FAQ – अधिकांश पूछे गए सवाल

Que: Keybord Is Input or Output Device?

Keyboard इनपुट डिवाइस है।

Que: CPU is Input Or Output Device?

न तो एक इनपुट डिवाइस है और न ही एक आउटपुट डिवाइस।

Que: Moniter is Input Device or Output Device?

Moniter एक आउटपुट डिवाइस है।

Que: Plotter is Input or Output Device?

Plotter आउटपुट डिवाइस है।

Que: Pendrive is Input or Output Device?

पेन ड्राइव को ना हम केवल इनपुट डिवाइस कर सकते हैं और ना ही केवल आउटपुट डिवाइस। यह दोनों तरीके से काम करता है।

Que: Joystick is Input Device or Output Device?

Joystick एक इनपुट डिवाइस है।

Que: CD is Input Device or Output Device?

CD इनपुट और आउटपुट दोनों का काम करता है।

Que: Printer is Input Device or Output Device?

Printer एक आउटपुट डिवाइस है।

Que: Digital Camera is Input Device or Output Device?

Digital Camera एक इनपुट डिवाइस है।

Que: Hard Disk is Input Device or Output Device?

Hard Disk को न केवल इनपुट कर सकते हैं और न केवल आउटपुट, क्योंकि यह दोनों तरह के काम को करता है।

Que: Microphone is Input Device or Output Device?

Microphone एक इनपुट डिवाइस है।

Que: Speaker is Input Device or Output Device?

Speaker एक आउटपुट डिवाइस है।

Leave a Comment