गूगल क्या तुम पागल हो – (Google Kya Tum Pagal Ho)

Google Assistant को जब से गूगल ने लॉन्च किया है। तब से यह लोगों का काफी Favourite बन चुका है। लोग अपने खाली समय में गूगल से कई सारे सवाल पूछते रहते हैं। अगर आप पूछते हैं – Google Kya Tum Pagal Ho. तो इस बात पर गूगल असिस्टेंट का जवाब होता है – अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो, तो माफी चाहती हूँ।

लोग इतने पर ही नहीं रुकते। वह तो यह भी पूछ लेते हैं – गूगल मेरा जन्मदिन कब है, आप बताइए भला गूगल को क्या पता कि आपका जन्मदिन कब है।

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम लोगों के द्वारा गूगल असिस्टेंट से पूछे गए कुछ सवालों के बारे में जानेंगे की कैसे गूगल असिस्टेंट उन सवालों का बेहतरीन ढंग से जवाब देता है। और यकीनन आपको गूगल के इन Funny इन जवाब पढ़कर काफी आनंद आने वाला है।

Google Kya Tum Pagal Ho

अगर आप Google Assistant से पूछते है Google Kya Tum Pagal Ho. तो गूगल का जवाब आता है – जी नहीं गलती के लिए माफी ।

Google Tum Pagal Ho Kya पर गूगल का जवाब

दोस्तों जब गूगल ने अपनी एक सर्विस गूगल असिस्टेंट को एंड्रॉयड फोन के लिए बनाया था।  उसे समय शुरुआती दिनों में गूगल असिस्टेंट पर काफी सारे शॉर्ट वीडियो बने शुरू हो गए और यह वीडियो काफी वायरल भी होते थे।

लोग गूगल असिस्टेंट से तरह-तरह के ऐसे सवाल पूछते थे जवाब सुनकर लोगों की हंसी नहीं रख पाती थी। और यकीनन आप भी गूगल के यह सारे सवालों के जवाब जानने को काफी इच्छुक होंगे।

दोस्तों जब आप अपने फोन मे Google Assistant एक्टिवेट करके, कहते हैं Hello Google, Tum Pagal Ho Kya , तब गूगल कहता है – “माफ करे, लगता है मैंने सही नहीं सुना। कृपया अलग ढंग से दोहराए।”

प्यारा जवाब गूगल का – Hello Google Tum Pagal Ho

गूगल से अभी तक हमने जब भी सवाल पूछा तो उस वाक्य मे हमने क्या शब्द हो जोड़ा । और हमने गूगल से जानने कि कोशिश कि गूगल का अपने बारे मे क्या विचार है।

लेकिन जब मैंने गूगल को पहले से Declair कर दिया और विनम्रता से पूछा – Hello Google Tum Pagal Ho. तो गूगल असिस्टेंट ने कहा – क्या मैं कुछ गलत किया? मुझे दोबारा प्रयास करने दे: कृपया इसे फिर से दोहराएं

क्या गूगल सच मे पागल है – आईए जानते है?

अब तक हमने गूगल से जो भी सवाल पूछे उसको गूगल ने काफी बेहतर ढंग से उसका जवाब दिया है। तो यहां से एक बात तो साफ पता चल जाता है कि गूगल पागल नहीं है गूगल काफी स्मार्ट है।

दोस्तों गूगल असिस्टेंट से लोग ऐसे सवाल केवल अपने मनोरंजन के लिए पूछते हैं। और साथ ही इसलिए भी ताकि उनकी वीडियो वायरल हो सके अगर वह एक वीडियो क्रिएटर है तो।

गूगल क्या तुम पागल हो? – जैसे अनेकों सवाल

गूगल पर ऐसे आने को सवाल भरे पड़े हैं। अगर आप चाहे तो उसे सवालों को सीधे आप गूगल असिस्टेंट से पूछ कर गूगल से काफी मजे ले सकते हैं। आईए हम उन में से कुछ सवालों के बारे में जानते हैं।

  • Google Aap Kya Pagal Ho
  • Google Tum EK Number ke Pagal Ho
  • Google Tum Bahut Pagal Ho आदि ।

Google Se Baat Kaise Karen

दोस्तों अगर आप भी गूगल से बात करना चाहते हैं गूगल से मजेदार सवाल पूछना चाहते हैं। तो आपको अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट फीचर को चालू करना होगा।

गूगल असिस्टेंट फीचर गूगल की एक वॉइस असिस्टेंट सर्विस है। जो कि कई सारे फोन में या पहले से इनबिल्ट आती है।

अगर आपके फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट की सर्विस या एप्लीकेशन है तो आपको सिर्फ उसे एक्टिवेट करने की जरूरत है। और अगर आपके एंड्रॉयड फोन में पहले से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन नहीं है तो आप बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर से ही से डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Assistant कैसे चालू करे?

  • एंड्रॉयड फोन मे गूगल असिस्टेंट कहां होना जरूरी है। अगर नहीं है तो उसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
  • उसके बाद Google Assistant को Open करे।
  • और गूगल assistant को i agree पर क्लिक करके permission दे
  • आपको गूगल असिस्टेंट app मे दिए गए instruction को फॉलो करना होगा। और आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा।
  • उसके बाद आपको अपने फोन के Setting मे जाकर Digital Assistant App के Default App मे Google को चुनना होगा।

निष्कर्ष

आज का हमारा यह ब्लॉग पढ़कर यह तो पता चल ही गया होगा कि Google Tum Pagal Ho Kya जैसे सवालों का जिस तरीके से जवाब दे रहा है। गूगल पागल नहीं बल्कि स्मार्ट है। Google कोई इंसान नहीं बल्कि Artificial Intelligence Assistant सॉफ्टवेयर है जो कि Coding से बना है जो कि पागल नहीं हो सकता ।

उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आपको हमारे इस ब्लॉग से रिलेटेड कोई राय या फिर सवाल है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment