सभी दिशाओ के नाम – All Direction In Hindi And English

हर किसी को दिशाओं (all direction in hindi and english) का ज्ञान होना अनिवार्य है। अगर आप एक छात्र हैं और किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। तो रीजनिंग विषय में दिशा को लेकर एक अभ्यास भी है। इसके अलावा दिशाओं का ज्ञान हर व्यक्ति के लिए जरूरी भी है। आपने ध्यान दिया होगा अगर आप किसी अनजान जगह पर जाकर किसी से कोई स्थान के बारे में पूछेंगे। तो वह आपको दिशाओं के आधार पर ही उसे जगह की जानकारी देंगे।

दिशाओं का ज्ञान होना इतना ज्यादा जरूरी है, कि इसको पता करने के लिए Compass जैसे यंत्रों का आविष्कार भी हो गया है।

आज के इस ब्लॉग में दोस्तों, चारों मुख्य दिशाओं (four direction in hindi)के साथ-साथ उनके उपदिशाओं के भी बारे में चर्चा करेंगे। आज का यह blog बहुत ही मजेदार और रोचक होने वाला है इसलिए इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें।

4 Direction in Hindi and English

दिशा को इंग्लिश में Direction के नाम से जानते हैं। दिशाओं को मुख्य रूप से चार भागों में बांटा गया है – पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण। पूरब दिशा को हम पूर्व के नाम से भी जानते हैं। इन चारों मुख्य दिशाओं के चार उपदिशाएं भी हैं। जो की है – उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम।

दिशाओं की जानकारी हम कई आधार पर कर सकते हैं –

  • सूर्योदय या फिर सूर्यास्त के आधार पर
  • दिशा यंत्र के आधार पर
  • और बार मैग्नेट के आधार पर

दिशाओं के नाम हिंदी में – Dishaon Ke Naam Hindi Me

आईए हम दिशाओं के नाम हिंदी में जानते हैं जो कि इस प्रकार हैं –

4 Direction In Hindi

4 Main Direction Name In Hindi

No.Name Of Direction In Hindi
1पूरब या पूर्वी
2पश्चिम
3उत्तर
4दक्षिण
Four Direction Name In Hindi

4 Sub Direction Name In Hindi

No.Name Of Sub Direction In Hindi
1उत्तर पूर्व
2उत्तर पश्चिम
3दक्षिण पूर्व
4दक्षिण पश्चिम

All 8 Direction Names in Hindi

No.Name Of Sub Direction In Hindi
1पूर्व
2उत्तर पूर्व
3उत्तर
4उत्तर पश्चिम
5पश्चिम
6दक्षिण पश्चिम
7दक्षिण
8दक्षिण पूर्व

दिशाओं के नाम इंग्लिश में – Dishaon Ke Naam English Me

अभी हमने सारे ही दिशाओं के नाम हिंदी में जाना, अब आईए हम इन सभी दिशाओं के नाम को इंग्लिश में भी जानते हैं।

4 Direction Name In English

4 Main Direction Name In English

No.Direction Name In English
1East
2West
3North
4South
Four Direction Name In English

4 Sub Direction Name In English

No.Name Of Sub Direction In English
1North-East
2North-West
3South-East
4South-West

ALL Direction Name In English

No.Name Of Sub Direction In English
1East
2North-East
3North
4North-West
5West
6South-West
7South
8South-East

All Direction Name Hindi To English

all Direction in hindi and english
Direction Name In HindiDirection Name In English
पूर्वEast
उत्तर पूर्वNorth-East
उत्तरNorth
उत्तर पश्चिमNorth-West
पश्चिमWest
दक्षिण पश्चिमSouth-West
दक्षिणSouth
दक्षिण पूर्वSouth-East

Also Read This

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में सभी प्रकार की दिशाओं (all direction in hindi and english) के बारे में जाना। सभी मुख्य दिशाएं और उनकी उपदिशाएं कौन-कौन सी हैं। उन सब की डिटेल्स में जानकारी ली। अभी के लिए इस ब्लॉग से दोस्तों अलविदा लेते हैं। आपका कोई सुझाव या फिर फीडबैक हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment