7 Days Week Names In Hindi And English

हम अपना बहुत सारा काम साप्ताहिक दिनों (days names in hindi) के हिसाब से करते हैं। यहां तक की सरकार भी खास तौर पर रविवार को अपने सरकारी कर्मचारियों को रविवार के दिन छुट्टी देती है। अधिकांश लोग अपना टाइम मैनेजमेंट दिन और समय के आधार पर करते हैं? इतना से आपको पता चल गया होगा की साप्ताहिक दिनों का ज्ञान होना हमारे लिए कितना जरूरी है।

आज के इस ब्लॉग में हम सप्ताह के सातों दिनों को हिंदी में (days names in hindi), इंग्लिश में (days names in English), संस्कृत में (days names in Sanskrit) के साथ-साथ अन्य कई सारी जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे।

7 दिनों के नाम – 7 days name in hindi

हमने अपने समयकाल को कई सारे भागों में बात रखा है जैसे में – सेंचुरी, साल, महीना, सप्ताह, दिन, पहर, घंटा, मिनट, सेकंड आदि।

आज के इस ब्लॉग में हम इसी समय काल में से केवल एक विषय पर बात करेंगे। और वह विषय है दिन। दोस्तों एक सप्ताह के अंदर 7 दिन होते हैं। और इन सातों दिनों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं जो नीचे दिए गए हैं।

रविवार
सोमवार
मंगलवार
बुधवार
बृहस्पतिवार
शुक्रवार
शनिवार
All 7 Days Name In Hindi

सप्ताह के सातों दिनों का नाम (seven days name) किसी न किसी ग्रह से लिया गया है। जैसे में – रवि शब्द सूर्य का पर्यायवाची शब्द है रविवार शब्द सूर्य से लिया गया है, सोम सोम शब्द चंद्रमा का पर्यायवाची शब्द है सोमवार दिन को चंद्रमा से लिया गया है, मंगलवार नाम को मंगल ग्रह से लिया गया है, इस प्रकार बुधवार नाम को बुध ग्रह लिया गया है, बृहस्पतिवार नाम को बृहस्पति ग्रह से लिया गया है, शुक्रवार नाम को शुक्र ग्रह से लिया गया है, शनिवार नाम को शनि ग्रह से लिया गया है।

Also Read This – 6 ऋतुओ के नाम (6 Seasons Name In Hindi And English)

7 दिनों के नाम अंग्रेजी में – 7 Days Name In English

हमारे यहां सप्ताह की शुरुआत रविवार दिन से होती है और रविवार को इंग्लिश में हम Sunday कहते हैं। लिए हम इंग्लिश में 7 दिनों के नाम (dino ke naam english me) को जानते हैं।

Sunday
Monday
Tuesday
Wednusday
Thursday
Friday
Saturday
dino ke naam angreji me

7 Days Name In English And Hindi

समय के साथ-साथ बचपन से ही हमें दिनों के नाम हिंदी में तो जानकारी होते हैं, पर हमें यह नहीं पता होता कि उसे दिन के नाम को इंग्लिश में क्या कहेंगे।

अगर आप बाहर निकलते हैं तो दुकानों पर जो बड़े-बड़े पोस्टर लिखे होते हैं ज्यादातर उन सारे जगह पर हिंदी में दिनों को लिखा होता है। लेकिन ऑनलाइन एक ऐसी दुनिया है जहां पर ज्यादा से ज्यादा चीज आपको इंग्लिश में देखने को मिलेगी।

7 days name in english

7 दिनों के नाम को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में जानकारी रखना आज के समय में अनिवार्य हो गया है। तो लिए हम सातों दिनों को हिंदी और इंग्लिश भाषा में जानते हैं।

Sundayरविवार
Mondayसोमवार
Tuesdayमंगलवार
Wednusdayबुधवार
Thursdayबृहस्पतिवार
Fridayशुक्रवार
Saturdayशनिवार

Also Read This – सभी दिशाओ के नाम – All Direction In Hindi And English

7 दिनों के नाम संस्कृत में – 7 Days Name In Sanskrit

English NameHindi NameSanskrit Name
Sundayरविवाररविवासरः , भानुवासरः
Mondayसोमवारसोमवासरः , इनदुवासरः
Tuesdayमंगलवारमंडलवासरः , भौमवसरः
Wednusdayबुधवारबुधवासरः , सौम्यवासरः
Thursdayबृहस्पतिवारगुरुवासरः , बृहस्पतिवासर
Fridayशुक्रवारशुक्रवासरः ,  भृगुवासर
Saturdayशनिवारशनिवासरः ,  स्थिरवासर

सातों दिनों के नाम उर्दू में – 7 Days Name In Urdu

EnglishHindiUrdu
Sundayरविवारاتوار (Itwaar)
Mondayसोमवारپیر (Peer)
Tuesdayमंगलवारمنگل (Mangal)
Wednesdayबुधवारبدھ (Budh)
Thursdayगुरुवारجمعرات (Jumeraat)
Fridayशुक्रवारجمعہ (Jumma)
Saturdayशनिवारہفتہ (Hafta)

Also Read This – Leap Year क्या होता है? कब Leap Year होता है? – Leap Year In Hindi

7 Days Name In Hindi (In Details)

सप्ताह के हर एक दिनों की उत्पत्ति कौन से शब्द से, या फिर कहां से लिया गया है लिए हम इसके बारे में भी थोड़ी जानकारी ले लेते हैं।

रविवार – Sunday

रवि शब्द सूर्य का पर्यायवाची शब्द है। और रवि शब्द से ही रविवार शब्द की उत्पत्ति हुई है। रविवार को अंग्रेजी में हम Sunday के नाम से जानते हैं।

सोमवार – Monday

जिस प्रकार से रवि शब्द सूर्य का पर्यायवाची शब्द है, इस प्रकार सोम शब्द चंद्रमा का पर्यायवाची शब्द है। और यही से सोमवार शब्द की उत्पत्ति हुई है। सोमवार को इंग्लिश में हम Monday कहते हैं।

मंगलवार – Tuesday

देखा जाए तो सप्ताह के हर एक दिन को किसी तारे, या फिर ग्रह से लिया गया है। अगर हम मंगलवार की बात करें, तो मंगलवार शब्द का निर्माण मंगल ग्रह से हुआ है। मंगलवार का अंग्रेजी शब्द Tuesday होता है।

बुधवार – Wednuday

बुधवार शब्द की उत्पत्ति बुध ग्रह के शब्द से हुई है। बुधवार को हम अंग्रेजी में Wednusday के नाम से जानते हैं।

बृहस्पतिवार – Thursday

बृहस्पतिवार शब्द की उत्पत्ति, बृहस्पति ग्रह के बृहस्पति शब्द से हुई है। बृहस्पतिवार को हम इंग्लिश में Thursday के नाम से जानते हैं।

शुक्रवार – Friday

शुक्रवार शब्द की उत्पत्ति, शुक्र ग्रह के शब्द शुक्र से हुई है। शुक्रवार को हम इंग्लिश में Friday कहते हैं।

शनिवार – Saturday

शनिवार शब्द की उत्पत्ति, शनि ग्रह के शब्द शनि से हुई है। शनिवार को हम अंग्रेजी में Saturday कहते हैं।

Leave a Comment